google-site-verification=GIaeBD26iM1El1_Rs0O2-yeM0Lzle6sVyMjx02rEXhc " स्वस्थ रहने के सूत्र ": 💕 हेल्थ टिप्स, जो रखें आपको स्वस्थ 💕

नमस्ते! मैं [R.k.yऔर "स्वस्थ रहने के सूत्र" के माध्यम से मैं हेल्थ टिप्स, घरेलू नुस्खे, योग और संतुलित जीवनशैली से जुड़ी सरल और उपयोगी जानकारी साझा करता/करती हूँ। मेरा उद्देश्य है — हर किसी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देना।

Thursday, May 1, 2025

💕 हेल्थ टिप्स, जो रखें आपको स्वस्थ 💕

पसीने में पानी पीना, छाया में बैठकर अधिक हवा खाना, छाती व सिर में दर्द पैदा करते हैं।

🍎भोजन के दौरान थोड़ा-थोड़ा पानी पीना, भोजन के बाद ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए।

🍎दिनभर बैठक का काम करने वाले व्यक्ति को प्रातः घूमना चाहिए।

🍎 जूठा पानी पीने से टीबी, खांसी व दमा आदि बीमारियां पैदा होती हैं।

🍎 पेट में पानी हो तो दो गोले नारियल का पानी नित्य सेवन करें।

🍎 महिलाओं को विशेषकर अंगूर सेवन ज्यादा करना चाहिए।

🍎 दही में बेसन मिलाकर उबटन की तरह मलें, शरीर की बदबू रफूचक्कर हो जाएगी।

🍎 सांस फूलने पर दही की कढ़ी में देसी घी डालकर कुछ दिन खाएं।

🍎 लू से छुटकारा पाने के लिए मिश्री के शरबत में एक कागजी नीबू निचोड़कर पीएं।

🍎 कांच या कंकर खाने में आने पर ईसबगोल भूसी गरम दूध के साथ तीन समय सेवन करें।

🍎 घाव न पके, इसलिए गरम मलाई (जितनी गरम सहन कर सकें) बांधें।

Like and comment 

No comments:

Post a Comment

खाली सीपी

खाली सीपी अगर यहाँ बैठो तुम खाली सीपी बनकर जो आने दे अंदर आती साँस को ताकि वो सृजन की प्राणदायी महक से पखार दे तुम्हारे अंतस को और निकाल दे ...