google-site-verification=GIaeBD26iM1El1_Rs0O2-yeM0Lzle6sVyMjx02rEXhc " स्वस्थ रहने के सूत्र ": खाली सीपी

नमस्ते! मैं [R.k.yऔर "स्वस्थ रहने के सूत्र" के माध्यम से मैं हेल्थ टिप्स, घरेलू नुस्खे, योग और संतुलित जीवनशैली से जुड़ी सरल और उपयोगी जानकारी साझा करता/करती हूँ। मेरा उद्देश्य है — हर किसी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देना।

Thursday, July 17, 2025

खाली सीपी

खाली सीपी

अगर यहाँ बैठो तुम खाली सीपी बनकर
जो आने दे अंदर आती साँस को
ताकि वो सृजन की प्राणदायी महक से
पखार दे तुम्हारे अंतस को
और निकाल दे भीतर की उन चीज़ों को
जो करती हैं पोषण दूसरे जीवों का
जो पलते हैं तुम्हारे अपशिष्ट पर

इस खालीपन में ही निहित हैं
तुम्हारी समस्त संभावनाएं,
और फिर गूंज उठेगी ये खाली सीपी
उस अनसुने जादुई संगीत से।

No comments:

Post a Comment

खाली सीपी

खाली सीपी अगर यहाँ बैठो तुम खाली सीपी बनकर जो आने दे अंदर आती साँस को ताकि वो सृजन की प्राणदायी महक से पखार दे तुम्हारे अंतस को और निकाल दे ...