google-site-verification=GIaeBD26iM1El1_Rs0O2-yeM0Lzle6sVyMjx02rEXhc " स्वस्थ रहने के सूत्र "

नमस्ते! मैं [R.k.yऔर "स्वस्थ रहने के सूत्र" के माध्यम से मैं हेल्थ टिप्स, घरेलू नुस्खे, योग और संतुलित जीवनशैली से जुड़ी सरल और उपयोगी जानकारी साझा करता/करती हूँ। मेरा उद्देश्य है — हर किसी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देना।

Thursday, May 1, 2025

✍️ कंप्यूटर प्रयोग करने वालों के लिए हेल्थ टिप्स ✍️

कंप्यूटर युग में कंप्यूटर का प्रयोग न हो, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कंप्यूटर तो आज की विशेष जरूरत है। इसके दुष्परिणामों से हम नहीं बच सकते क्योंकि इसका प्रयोग हम लगातार करते रहते हैं। फिर भी कुछ बचाव के लिए टिप्स है जिन्हें हम अपने जीवन में प्रयोग कर उन दुष्परिणों के प्रभाव को कम कर सकते हैं :-
👉लंबे समय तक कम्प्यूटर पर काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी एयर कंडीशन कमरों में बैठते हैं इससे हमारे शरीर की नमी कम होती है। उस नमी को बचा कर रखने के लिये दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी अवश्य पीना चाहिये। चाय, काफी, साफ्ट ड्रिंक पानी की कमी को पूरा नहीं करते बल्कि किडनी को इन्हें पचाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ता पड़ता है। 

👉अधिक लंबे समय तक मॉनीटर के सामने न बैठें। इससे आंखों में थकान होती है। लटकी टांगों में भी दर्द होता है। लगातार बैठे रहने से कमर में भी दर्द होता है। इससे बचने के लिये हर 30 से 40 मिनट के अंतराल में उठ जायं और आसपास चक्कर लगा लें ताकि आंखों, कमर और टांगों को आराम मिल जाये।
👉   प्रयास करें यदि खिड़की से हरियाली या पानी दिखाई देता हो तो अपना ध्यान वहां लगायें और प्रकृति का आन्द उठाएं। आंखों को अच्छा लगेगा।

👉कम्प्यूटर पर काम करते समय आंखों को झपकते रहें ताकि लगातार काम से आंखों में अधिक थकान न हो।

👉अपनी हथेलियों के कम बनायें और अपनी आंखों को इन कप से ढक लें। 20 से 25 बार आंखें खोलें और बंद करें जिससे आप की आंखों रिलैक्स महसूस करेंगी

👉 जब भी आपको आंखों में थकान महसूस हो या सुबह उठते समय अपनी आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इतनी आसान क्रिया से आपकी आंखों की जलन, लाली और एलर्जी ठीक हो जायेगी।

👉यदि आप ऐनक का प्रयोग करते हैं तो कम से कम दिन में एक बार ऐनक को अवश्य धोएं ताकि उस पर जमी मिट्टी या धूलकण आपकी नजर को प्रभावित न करें।
Like and comment 

😶जल (पानी) सेवन के कुछ नियम 😶

आहार में जल को पेय आहार यानि जीवन रक्षक कहा गया है. इसे भोजन से भी ज्यादा महत्व दिया गया है ,इस कारण इस पर विषेश ध्यान दे तो अच्छा होगा ।

जल के बारे मे यूं तो सभी लोग जानते है पर.यहां कुछ अनुभविक जानकारियां देना चाहती हूँ।

👉एसीडिटी, अधिक गरमी का प्रभाव, विष विकार में ,अधिक श्रम ,तथा खाने के दो घंटे बाद, शीतल जल पियें

👉जुकाम,पेट से संबंधित परेशानियां,श्वास से संबंधित परेशानियाँ ,हिचकी अधिक हो तो, जल को उबालकर (गुनगुना) ठंडाकर पियें।इस जल को दिनभर थोडा थोडा कर पियें

👉अरूचि ,जुकाम,बुखार ,मधुमेह से पीडित व्यक्ति ,उबाला जल ठंडाकर, थोडी थोडी मात्रा मे पीते रहें

👉एक बार में एक गिलास जल पीना चाहिये वरना अपच की परेशानी हो सकती है

👉चीनी या नया गुड मिला जल पीने से यदि कफ,यदि पहले से है तो और बढता है

👉मिश्री मिला जल पीने से पित्त नाश ,शुक्र वृद्धीहोतीहै

👉नया गुड़ जल में मिलाकर पीने से पेशाब में रूकावट दूर होती है
👉पुराना गुड जल मे मिलाकर पीने से पित्तनाश होता है

👉भोजन के तुरंत पहले व तुरंत बाद जल न पीये इससे अपच होता है।कारण भोजन को पचाने वाले रस को जल ठंडा व पतला करता है ,जिससे कब्ज,अपच होता है ।भोजन के दो घंटे बाद जल पीना बल वर्धक होता है

👉धूप से,शौच से,आने के तुरंत बाद जल न पिये अधिक आवश्यक हो तो थोडा सा जल पिये

👉सुबह सबेरे शौच से पहले ठंडा जल पियें अधिक ठंडा जल देर से पचता है, उबाल कर ठंडा किया जल जल्दी पचता है किसी मरीज को देना हो तो उबालकर ठंड़ा किया जल ही दें

👉प्य़ास लगे तो उसी समय जल पियें , जल हमेशा घूंट घूंट कर पीना चाहिये ,खडे होकर जल पीने से घुटना पकड़ लेता है जल हमेशा बैठकर ही पीना चाहिये

👉खाली पेट प्यास लगे तो, गुड़ खाकर जल पियें

👉रात मे नींद खुलने पर तुरंत जल पीने से जुकाम हो जाता है

👉 जल पीकर तुरंत दौडना ,घुडसवारी आदि से बचें

👉 जल शांत चित होकर पिये,अधिक शोक ,तनाव ,क्रोध की स्थिति मे न पियें

👉 जल कभी लेटकर या अंधेरे मे न पियें

👉 जल पीने के बाद पहली सांस नाक से न छोडकर मुंह से छोडें
हर काम का एक नियम होता है अगर आप नियम के तहत करें तो हितकर होता है जल के साथ भी कुछ इसी तरह के नियम अपनायें जिससे आप तमाम व्याधियो से बचे रहेगे
Like and comment 

🌹यूस फुल टिप्स 🌹

बंद गोभी की सब्जी बनाते समय उसमें आधा चम्मच चीनी डाले लें। सब्जी का स्वाद बढ़ेगा तथा रंग प्राकृतिक रहेगा।

»❤️‍🔥 भिंडी की सब्जी बनाते समय उसे काटने में बाद थोड़ा नींबू निचोड़ दे तो उसका चिकना पन दूर होगा। सब्जी कुरकुरी बनेगी।

»❤️‍🔥जिमीकंद की सब्जी बनाते समय उन्हें काटकर उबालते समय उसमें एक चम्मच हरड़ पाउडर डाल दें। तो जिमिकंद गले में नहीं लगेगा तथा उसका उबला पानी फेंक दें। कारण वह असर उसमें भी आ जाता है।

» ❤️‍🔥सूजी का हलवा बनाते समय थोड़ा सा बेसन भी साथ भून ले हलवा ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा।

» ❤️‍🔥मूंग की दाल बनाने से पहले उसे खाली कड़ाही में हल्का से भून लें फिर बनायें। ज्यादा स्वादिष्ट बनेगी।

»❤️‍🔥 पूरियां बनाने के लिये आटा गूंधते समय थोड़ी सूजी मिला दें तो पूरी अधिक समय तक फूली रहेगी व स्वादिष्ट रहेगी।

» ❤️‍🔥अगर आप बिल्कुल कम घी तेल की सब्जी बनाना चाहती है तो आप अन्य कड़ाही न बनाकर नॉन स्टिक में बनाये तो जलने चिपकने का डर नहीं रहेगा।

»❤️‍🔥 अगर आपको अरबी की रसेदार सब्जी पसंद है तो आप उसे बनाने के बाद थोड़ी सरसों पीसकर डाल दें और एक उबाल दें स्वाद बढ़ जायेगा।

» ❤️‍🔥तुलसी – अगर नित्य तुलसी की 5-6 पत्तियों का सेवन करते रहेंगे तो रोग आप से दूर रहेगा।

»❤️‍🔥 विटामिन सी जरूर लें, सबसे अधिक विटामिन सी आंवला में पाया जाता है। हरी पत्तेदार सब्जी फल लें इससे शरीर के रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है।

»❤️‍🔥 प्रोटीन- ये हमारे शरीर में एण्टीबॉडी की तरह कार्य करके बाहरी रोगाणुओं से हमारी रक्षा करता है।

»❤️‍🔥 इन सब के बावजूद साकारात्मक विचार रखें। कारण नाकारात्मक विचार से ही आदमी असफलता की ओर जाता है और दुखी रहता है। अपनी आवश्यकतायें बढ़ाने की कोशिश न करें। इसे पूरा करने के लिये हमेशा तनाव बना रहता है।

» ❤️‍🔥तांबे के बर्तन का पानी पिये- रात में भर कर रखें सुबह पियें ताबें के पात्र में रखा पानी गंगाजल के समान पवित्र होता है।

»❤️‍🔥 मालिश- अक्सर शरीर की मालिश करते रहें सर की जरूर करें। इससे तनाव दूर होता है। कानों में तेल डालते रहें हल्का गर्म सरसों के तेल नाक, कान में हफ्ते में दो दिन टपकाते रहें। सर्दी जुकाम का असर नहीं होगा।

»❤️‍🔥 दांत – सरसों का तेल नमक मिलाकर दांतों की मालिश करें। दांत अच्छे रहेंगे। जब आप शौच (पौटी) जायें अपने ऊपर नीचे के दांतों को आपस में मींच कर रखें इससे दांत मजबूत होते है तथा शरीर में लकवा का डर नहीं रहता।

»❤️‍🔥 शहद – चुटकी भर दालचीनी, शहद मिलाकर लेते रहने से टायफाइड नहीं होता।

» ❤️‍🔥प्याज- गर्मी में लू से बचने के लिये प्याज जरूर खायें व छिलका हटा कर बिना कटा छोटा सा गोल प्याज अपने साथ रखें लू नहीं लगेगी।

»❤️‍🔥 श्वास – रोज-रोज गहरी श्वास भी जरूर लें रात को बायी करवट सोयें दिन में दाहिनी करवट सोयें। इससे आपका श्वास अच्छा चलेगा। फेफड़े स्वस्थ रहेंगे।

❤️छोटी मगर मोती बातें ❤️

1. अपनी दवा ठंडे पानी से मत लें.

2. पांच बजे शाम के बाद भारी खाना न खाएं.

3. सुबह में रात की अपेक्षा ज्यादा पानी पियें.

4. सोने का सबसे बेहतर समय 10 बजे रात से 4 बजे सुबह होता है.

5. खाना खाने के तुरंत बाद न ही सोयें या न ही लेटे.

6. फ़ोन कॉल बाईं कान से सुनें.

7. जब मोबाइल फ़ोन बिलकुल डिस्चार्ज हो रहा हो तो उस समय फ़ोन न सुने क्योंकि उस समय रेडिएशन 1000 गुना ज्यादा होता है.

8. चार्ज में लगे फ़ोन से फ़ोन न ही करें, न ही रिसीव करें. उस समय रेडिएशन ज्यादा निकलता है.
Like and comment 

❤️‍🔥इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे ❤️‍🔥

💯फलों का रस ,अधिक घी तेल की चीजें,अधिक खट्टी ,(मट्टा रात में नहीं पीना खाना चाहिये)

💯घी,तेलकी चीजें खाने के तुरंत बाद पानी नहीीं पीना चाहिये बल्कि एक डेढ़ घंटे बाद पीना चाहिये

💯भोजन के तुरंत बाद अधिक तेज चलना,दौड़ना नहीं चाहिये कुछ देर बाद आराम करने के बाद ही टहलने जायें

💯तेज धूप में चलने के बाद ,शारीरिक श्रम करने के बाद,शौच के तुरंत बाद,पानी नहीं पीना चाहिये

💯ठंड के दिनों में भी सर पर कपड़ा बांध कर,पैरों में मोजे पहनकर नहीं सोना चाहिये

💯अत्याधिक तेज या कम रोशनी में पढ़ना या टी.वी. या सिनेमा देखना नहीं चाहिये

💯अत्याधिक गर्म,ठंडी,मिर्च मसाला के प्रयोग से बचना 

💯तेज धूप में निकलते समय सर पर टोपी,या कपड़ा तथा आंखों पर चश्मा अवश्य लगाना चाहिये

💯आग या किसी गर्म चीज से जल जाने पर ठंडा पानी पहले डालें

नोट-इनमें से खाने पीने की चीजों में दसवां हिस्सा का भी ख्याल रखेंगे तो कभी बीमार नहीं पड़ेगे।दीर्घायु तथा निरोगी रहेंगें। 
Like and comment 

🌹काम के हैं ये हेल्थ टिप्स 🌹

☑️अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो हफ्ते में एक बार बालों पर गर्म तेल की मसाज व भाप दें। गर्म तेल बालों को ड्राई होने से रोकेगा और उन्हें मुलायम बनाएगा।

☑️मेहंदी को कलर आने तक ही बालों पर लगाकर रखें और फिर तुरंत धो दें। मेहंदी जितनी देर बालों में लगी रहती है, उतनी देर बालों की नमी सोखती है।

☑️ड्राई बालों पर ब्राशिंग स्कैल्प पर दबाकर करने से तैलीय ग्रंथियां सक्रिय होती है, जिससे बालों की ड्राईनेस कम होती है।
गाजर के जूस में शहद व नमक डालकर पीने से आंखों की कम हुई रोशनी लौट आती है।

☑️किडनी स्टोन से दूर रहने के लिए नियमित तौर पर तरबूज ड्रिंक का सेवन करें।

☑️चुकंदर में आयर्न की मात्रा अधिक होती है। इसके नियमित सेवन से चेहरे पर ग्लो आता है।

☑️दिल के रोगियों के लिए करेला ड्रिंक बेहद फायदेमंद है। यह ब्लड को स्वच्छ बनाए रखता है।

🍎आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स 🍎

1. इनसे होंगे बाल स्वस्थ-खाली पेट एक गिलास पानी, अलसी के साथ पीएं। इसे पीने से शरीर को ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में मिलेगा और बालों में ग्रोथ अच्छी और तेज होगी। ह र दिन एक आंवला खाएं। महिलाएं बालों को चमकदार बनाने के लिए आंवला तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। हर रात पांच बादाम पानी में भिगोएं और सुबह उन्हें छिलकों के साथ खाएं। इससे भी बाल मजबूत होते हंै।

2. ये चमकाएंगे चेहरा-झुर्रियों को दूर करने के लिए विटामिन ए प्रमुख रूप से कारगर होता है। शकरकंद में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिससे त्वचा साफ और चिकनी हो जाती है। टमाटर त्वचा को स्वस्थ रखता है। टमाटर में विटामिन ए, विटामिन सी और पोटेशियम पाया जाता है। प्रतिदिन दो या तीन टमाटर खाएं। इसके अलावा आधा कप कटे हुए फल या फ्रूट सलाद खाएं।

3. गार्डनिंग टिप्स-घर में मौजूद प्रदूषण को दूर करने के लिए आप कुछ विशेष प्रकार के पौधे लगा सकते हैं। पाम ट्री एक बहुत ही अच्छा पौधा है जिसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं। यह घर में प्रदूषित हवा को दूर करके घर में नई ताजगी भरता है। आप आसानी से इस पेड़ को सोफे या बेड के पास सजा सकते हैं। अगर इन्हें खिड़की के पास लगाया जाए तो और भी अच्छा होगा।

4. फूड फैक्ट-तोरई एक स्वास्थ्यवर्धक सब्जी है। इसमें सैचुरेटेड फैट और कैलोरी की मात्रा कम होती है। इसमें डायटरी फाइबर, विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, जिंक, मैग्नीशियम और मैंगनींज की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसमें बीटा कैरोटिन की ज्यादा मात्रा पाई जाती है जो आंखों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका ज्यूस पाचन तंत्र के लिए अच्छा है।
Like and comment 

खाली सीपी

खाली सीपी अगर यहाँ बैठो तुम खाली सीपी बनकर जो आने दे अंदर आती साँस को ताकि वो सृजन की प्राणदायी महक से पखार दे तुम्हारे अंतस को और निकाल दे ...